बीजिंग: वीवो ने अपने वाई सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसे उसने वीवो वाई73एस 5जी नाम दिया है। इसमें मिड रेंज मेडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर लगा है और यह ट्रिपल लेंस रियर कैमरा से लैस है।
वीवो वाई73एस 5जी की कीमत 298 डॉलर रखी गई है।
जीएसएमएरेना के मुताबिक अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि वीवो अपने इस फोन को चीन के बाहर के बाजारों के लिए रिलीज करेगा या नहीं।
वीवो वाई73एस 5जी में 6.44 इंच एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें वॉटरड्रॉप नॉच है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 का है और इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90:1 प्रतिशत है।
कम्पनी ने अभी इस फोन का 8जीबी-128जीबी वेरिंएंट ही लॉन्च किया है।
इस फोन का मेन कैमरा 48एमपी का है और इसमें दो और कैमरे हैं। इसमें 16एमपी का सेल्फी कैमरा है।
वीवो वाई73एस 5जी में 4100एमएएच की बैटरी लगी है और इसमें 4के वीडियो शूटिंग सुविधा है।
--आईएएनएस
जेएनएस