न्यूयार्क: भारतीय टेनिस दिग्गज लिएंडर पेस और उनके चेक जोड़ीदार राडेक स्टेपानेक ने अमेरिकी ओपन के पुरुष युगल वर्ग के क्वार्टरफाइनल में पांचवी वरीयता प्राप्त ऐसाम-उल-हक कुरैशी और ज्यां जुलियन रोजेर की जोड़ी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
चौथी वरीयता प्राप्त भारतीय-चेक जोड़ी ने मंगलवार को पाकिस्तान के कुरैशी और नीदरलैंड्स के रोजेर की जोड़ी को 6-1, 6-7 (3), 6-4 से हराया।
सेमीफाइनल में भारतीय-चेक जोड़ी का मुकाबला सर्वोच्च वरीय अमेरिकी जोड़ी बॉब एवं माइक ब्रायन से होगा।
ब्रायन बंधुओं ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में कोलिन फ्लेमिंग एवं जोनाथन मैरे की ब्रिटिश जोड़ी को सीधे सेटों में 7-6 (7), 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
पेस-स्टेपानेक और कुरैशी-रोजेर के बीच मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण रहा तथा पहला सेट टाइब्रेकर में जीतने के बाद भारतीय-चेक जोड़ी को दूसरा सेट गंवाना पड़ा।
आखिरी एवं निर्णायक सेट में पेस और स्टेपानेक की जोड़ी ने ब्रेक पॉइंट का सदुपयोग करते हुए सात ब्रेक पॉइंट्स में से तीन को अपने पक्ष में करने में सफल रही। यह मैच दो घंटे 26 मिनट चला।
वरिष्ठ भारतीय टेनिस स्टार पेस 2006 और 2009 में अमेरिकी ओपन खिताब जीत चुके हैं, तथा चार बार उपविजेता रहे हैं। पेस-स्टेपानेक की जोड़ी पिछले अमेरिकी ओपन के फाइनल में ब्रायन बंधुओं से हार गई थी।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।