न्यूयार्क: दूसरे विश्व वरीय स्पेन के राफेल नडाल ने अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में जर्मनी के फिलिप कोहलश्रीबर को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। कोहलश्रीबर और नडाल के बीच यह मुकाबला तीन घंटे 12 मिनट तक चला, जिसमें नडाल को पहला सेट गंवाना भी पड़ा। हालांकि इसके बाद नडाल ने अगले तीनो सेट जीतकर मैच को अपनी झोली में डाल लिया। नडाल ने कोहलश्रीबर को 6-7, 6-4, 6-3, 6-1 से हराया।
कोहलश्रीबर ने हालांकि नडाल को कड़ी चुनौती दी। इसे इसी बात से समझा जा सकता है कि कोहलश्रीबर ने नडाल के तीन एस की अपेक्षा 12 एस लगाए।
क्वार्टरफाइनल में नडाल का मुकाबला हमवतन टॉमी रॉबडरे से होगा। रॉबडरे ने पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीय रोजर फेडरर को हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।