नई दिल्ली: इस समय पुणे के आर्मी स्पोटर्स इंस्टीट्यूट में जारी राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा ले रहे तीरंदाज कपिल का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। कपिल में हालांकि कोविड के किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और वह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।
साई ने बयान में कहा, "कपिल 18 दिन की छुट्टियों पर थे। शिविर में वापस आने पर एसओपी के तहते उनका टेस्ट किया गया जो पॉजिटिव आया है।"
बयान में कहा गया, "वह क्वारंटीन में थे और किसी अन्य खिलाड़ी के संपर्क में नहीं आए।"
इसी महीने की शुरुआत में हिमानी मलिक का भी कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था। वह भी इस शीविर में हिस्सा ले रही हैं। उससे पहले सपोर्ट स्टाफ के एक सदस्य का टेस्ट पॉजिटिव आया था।
--आईएएनएस
एकेयू/जेएनएस