श्रीनगर: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के एक सब इंस्पेक्टर का जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में ड्यूटी के दौरान सोमवार को निधन हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। 93वीं सीआरपीएफ बटालियन का एसआई शबद कुमार डीके मार्ग हायर सेकेंडरी स्कूल में ड्यूटी के दौरान बेहोश हो गया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत के वास्तविक कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
पुलिस ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।
--आईएएनएस
आरएचए/एएनएम