श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 1,217 नए लोग पॉजिटिव पाए गए, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में मामलों की संख्या बढ़कर 71 हजार पार हो गई है। सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि 1,217 नए मामलों में, 720 मामले जम्मू संभाग से और 497 मामले कश्मीर संभाग से हैं।
इस दौरान यहां कोरोनावायरस से 12 लोगों की मौत हो गई है, जिससे प्रदेश में वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1125 हो गई है।
प्रदेश में कोरोना केमामलों की संख्या बढ़कर 71,049 तक पहुंच गई है, वहीं इस वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 51,494 हो गई है।
प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 18,430 है, जिनमें से 10,574 मामले जम्मू संभाग से और 7,856 कश्मीर संभाग से हैं।
--आईएएनएस
एवाईवी/एसजीके